Monday, April 21, 2025
Hometrendingशिक्षा : राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 16 नवंबर को होगा, 99...

शिक्षा : राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 16 नवंबर को होगा, 99 शिक्षकों का होगा सम्मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा निदेशक कानाराम ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान को निर्देश जारी किए है।

इसके अनुसार शिक्षक सम्मन की संख्या, कक्षा श्रेणी कक्षा 1 से 5 व 6 से 8 और 9 से 12 प्रत्येक श्रेणी में एक-एक शिक्षकों का चयन कर राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है। इस क्रम राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान १६ नवंबर को बिडला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से प्रत्येक जिले से प्रत्येक श्रेणी के एक-एक कुल ९९ शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सभी जिलों से तीन श्रेणियों में उच्च वरीयता वाले एक-एक शिक्षक के सम्मानित होने के बाद इस कार्यालय के अनुरुप जिला एवं ब्लॉक स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है, उल्लेखित कक्षा श्रेणी में प्रत्येक वर्ग के जिल एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची शाला दर्पण के स्टॉफ कार्नर में शिक्षक सम्मान आईकॉन पर उपलब्ध होगी।

राशि होगी स्थानांतरित…

समारोह के नोडल अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त निदेशक जयपुर संभाग की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह के लिए प्रति जिला एक लाख रुपए राशि, प्रत्येक ब्लॉक१० हजार रुपए और जिले एवं संबंधित जिले के ब्लॉक पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की संख्या के अनुरुप सम्मान राशि, जिला स्तर पर 11000 रुपए प्रति शिक्षक एवं ब्लॉक स्तर पर 5100  रुपए प्रति शिक्षक, संबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक के खाते में भिजवाई जा रही है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर आयोजन के लिए दायित्वबद्ध होंगे और ब्लॉकों को राशि एवं संबंधित ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की संख्या के अनुरूप सम्मान राशि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को स्थानान्तरित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular