








बीकानेरAbhayindia.com यात्रीभार को देखते हुए रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की बढ़ोतरी कर रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04707/04708 बीकानेर-दादर स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 11 से 30 नवंबर तक एवं दादर से 12 नवंबर से 01 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इससे द्वितीय शयनयान श्रेणी की बर्थ अधिक उपलब्ध होगी।





