






बीकानेर Abhayindia.com पर्यावरण प्रदूषण नहीं फैले इसके लिए इस दिवाली इको फ्रेंडली दीप जलाए। बीकानेर में भी इस बार गाय के गोबर से निर्मित इस तरह के दीपक आमजन का रास आ रहे हैं।

बीकानेर में बेनीसर बारी क्षेत्र में गोधन मित्र संस्था ने इस बार यही नहीं शुद्ध जड़ी-बुटियां, गुगल, गोबर से धूप तैयार किया है, जिसकी खुशबू से घर मंदिर में हवन की महक सरीखा वातारण बनता है। गो धन मित्र के महेन्द्र जोशी के अनुसार उन्होंने इस बार गोबर से निर्मित सादे दीपक, रंग-बिरंगे दीपक, तुलसी पौधे रखने के लिए गमले, खड़ाऊ, पूजा के लिए गोबर से निर्मित आसन के साथ ही लक्ष्मी-गणेशजी की प्रतिमा भी तैयार की है।
गायों के निमित…
जोशी ने अभय इंडिया को बताया कि गोबर से बने इन आइटमों से होने वाली कमाई भी गायों के चारे, पानी में ही खर्च की जा रही है। असल उद्देश्य से प्रदूषण से बचना है।



