








बीकानेर Abhayindia.com अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में ‘हमारी दिवाली सबकी दिवाली’ का विमोचन मंगलवार को साध्वी पावन प्रभा के सान्निध्य में गंगाशहर तेरापंथ कन्या मण्डल की ओर से किया गया।
कन्या मण्डल प्रभारी सीमा बोथरा ने बताया कि महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका व कन्यामण्डल लेखा, सौम्पी डागा, नेहा व भाविका आदि मौजूद रही। प्रभारी सीमा बोथरा ने बताया कि हमारी दिवाली सबकी दिवाली अभियान के तहत रोड साइड वेंटर को मिठाई, किताब, पेन आदि वितरित किए गए।





