








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में दीपावली के पावन पर्व पर स्नेह के साथ अपनों को मिठाई के रूप में उपहार भेंट करने की परम्परा रही है। इसी क्रम में सागरमल भुजियावाला ने भी दीपावली पर मिठाइयों की खूब वैरायटी लेकर आया है। दम्माणी चौक और जस्सूसर गेट रोड पर स्थित सागरमल भुजियावाला के प्रतिष्ठान पर दीपोत्सव को देखते हुए अच्छी-खासी सजावट की गई है। बीकानेर में छीणे की मिठाइयों में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले सागरमल भुजियावाला के संजय पुरोहित ने बताया कि इस बार भी दीपावली पर ग्राहकों को बेहतरीन गिफ्ट पैक की वृहद रेंज मिलेगी। इसमें मिठाइयों के अलावा स्पेशल ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैकिंग, चॉकलेट गिफ्ट पैकिंग, स्वीट्स गिफ्ट पैकिंग सहित उपहार उपलब्ध है। पुरोहित ने बताया की दीवाली पर स्पेशल शुगर फ्री मिठाई, काजू कतली व देसी घी से निर्मित कई तरह की मिठाइयां और नमकीन की बेहतर रेंज है। यहां पर ग्राहकों को सभी सामान एक छत के नीचे मिल रहा है।



