







बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे के बाद राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। सीएम गहलोत शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ के लखासर में आयोजित शिविर का जायजा लेने आए थे।
गहलोत के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता उनसे मिले। गहलोत बीते करीब डेढ़ साल बाद सार्वजनिक कार्यक्रमों में सक्रिय हुए है। ऐसे में स्थानीय नेता उनसे मिलने का कोई भी अवसर छोड़ना नहीं चाहते थे। लिहाजा नेताओं ने सीएम के स्वागत के बहाने अपनी राजनीतिक इच्छाओं से अवगत कराने के लिए तमाम प्रयास किए। आपको बता दें कि अगले महीने प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सीएम गहलोत के बीकानेर आने की खबर के बाद से अधिकांश स्थानीय नेताओं ने उनसे मिलने तथा शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रखी थी। सीएम के दौरे के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, मदनगोपाल मेघवाल, वीरेन्द्र बेनीवाल, गोपाल गहलोत, कन्हैयालाल झंवर, यशपाल गहलोत, शिवलाल गोदारा, जिया उर रहमान सहित अनेक नेता सक्रिय रहे। आपको यह भी बता दें कि बीकानेर के कई नेता राजनीतिक नियुक्तियों के अंतर्गतआयोग, बोर्ड और ट्रस्टों में जगह पाने की उम्मीदें संजोए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा आने वाले समय में राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा किसे मिल पाएगा और कौन वंचित रह जाएगा।
इन जगहों पर होंगी नियुक्तियां…
महिला आयोग, किसान आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, एससी-एसटी आयोग, ओबीसी आयोग और निशक्तजन आयोग, समाज कल्याण बोर्ड, मदरसा बोर्ड, हज कमेटी अल्पसंख्यक वित्त निगम, वक्फ बोर्ड, देवस्थान बोर्ड, हाउसिंग बोर्ड, किसान आयोग, गौसेवा आयोग, बीज निगम, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, अभाव अभियोग निराकरण समिति, माटी कला बोर्ड, केशकला बोर्ड, घुमंतु अर्ध घुमंतु बोर्ड, वक्फ विकास परिषद, मेवात विकास बोर्ड, डांग विकास बोर्ड, खादी बोर्ड, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, नगर विकास न्यास (यूआईटी), हिंदी ग्रंथ अकादमी, उर्दू अकादमी, सिंधी अकादमी।



