






बीकानेर Abhayindia.com लालगढ़ क्षेत्र में पुराने स्टीम शैड के पास गंदगी का आलम है। मुख्य रोड पर रेलवे की खाली पड़ी इस जमीन पर लोग गंदगी व कचरा डाल रहे हैं। इससे हर समय वातावरण दूषित रहता है। क्षेत्र के जागरुक नागरिक और वार्ड ३९ के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रहे सैयद रईस अली और रेल यूनियन के पूर्व सदस्य मोहम्मद हसन ने इस संबंध में गुरुवार को एक ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा। इसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि उक्त भूमि पर गंदा पानी एकत्रित हो रखा है। इस कारण मच्छरों ने डेरा जमा लिया है।
इससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। कई बार यहां निकल आई झाडिय़ों में आग भी जाती है। वर्तमान में मच्छर जनित बीमारियां फैल रही है। ऐसे में इस भूमि पर साफ-सफाई की नितांत आवश्यकता है। रईस अली ने अभय इंडिया को बताया कि इस परिसर में सफाई कराने के लिए बीती छह अक्टूबर को भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन रेलवे के अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है। बीमारियों के फैलते प्रकोप में वहां के वाशिंदों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है।
रेल यूनियन के पूर्व सदस्य हसन अली ने रोष जताते हुए कहा कि कोई ध्यान नहीं दे रहा है, गंदगी का आलम पूरी तरह से छाया है।



