








बीकानेर Abhayindia.com लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के गांव आडसर और करनाला ताल गांव में चल रही पेयजल समस्या से निजात मिलेगा। समस्या का स्थाई समाधान कराने के लिए लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने प्रयास किए। उन्होंने जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता आरके मीणा से मुलाकात कर मौके पर ही दोनों गांवो में ट्यूबवैल स्वीकृत कराए।
आडसर गांव में 37 लाख 32 हजार की लागत से व करनाला ताल में 31लाख 66 हजार की लागत से ट्यूबवैल स्वीकृत हुए हैं जिनका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
गोदारा ने बताया की आडसर व करनाला ताल में लंबे अरसे से ट्यूबवैल की मांग थी, विभाग के पास तीन महीने से फाइल लंबित थी जिसका निस्तारण विधायक के प्रयासों से हुआ है।





