








बीकानेर Abhayindia.com वरदान हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ओएसडी धीरेंद्र कमठान से मुलाकात कर उनके हाथों से मिशन फ्रीडम के पोस्टर का विमोचन करवाया। डॉ. असवाल ने इस अवसर पर धीरेंद्र कमठान को मिशन फ्रीडम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य बीकानेर संभाग में उन सभी मानसिक रोगियों को, जो परिवार व अन्य लोगों द्वारा बेड़ियों में जकड़ कर घरों में कैद किए हुए हैं उन्हें मुक्त करवाकर उनका उपचार कर उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। इस पर धीरेंद्र कमठान ने मिशन की खूब सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
पूर्व मंत्री भाटी की पुस्तक “हर बीमारी का इलाज घर, रसोई में” का विमोचन 28 को
बीकानेर Abhayindia.com पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से संकलित देशी दवाओं के असाध्य रोगों के इलाज से संबंधित तीसरी पुस्तक “हर बीमारी का इलाज घर, रसोई में” का विमोचन गुरुवार को दोपहर साढ़े बारह बजे मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित पुण्यानंदजी आश्रम में होगा। पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड प्राप्त सुप्रसिद्ध खिलाड़ी मगन सिंह राजवी, विशिष्ट अतिथि बाड़मेर के जोगेन्द्र सिंह चौहान, शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि होंगे। भाटी ने बताया कि इस छोटी सी पुस्तक में अनेक नुस्खे हैं जिनसे कम खर्च पर घर में ही इलाज किया जा सकता है। पुस्तक में खांसी, जुकाम, सिरदर्द जैसी सामान्य बीमारियों के साथ कैंसर, लिवर, गुर्दा, चर्म रोग आदि बीमारियों का इलाज सुलभ जड़ी बूंटियों से किया जा सकता है। शून्य खर्च आधारित अर्थव्यवस्था की परम्परा करने के लिए यह छोटा सा प्रयास होगा। इससे ऐलोपैथी चिकित्सकों की भीड़ व खर्चीली व्यवस्था को थोड़ा कम करने में सहायता मिलेगी। पोकेट बुक को हर समय पास रखकर इलाज से स्वयं तथा दूसरों को भी लाभान्वित किया जा सकता है। रिपोर्ट : शिवकुमार सोनी
बीकानेर : कलक्टर ने किया यूआईटी के कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण, ये दिए निर्देश…
बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास द्वारा वृंदावन एनक्लेव फेज प्रथम में आयोजित शिविर का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यास द्वारा शिविर के दौरान किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों के प्रारूप में बदलाव करते हुए अब न्यास की स्वीकृत कॉलोनियों में इनका आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत ग्राम उदासर की समस्त 90ए/90बी स्वीकृत कॉलोनियों के लिए वृंदावन एनक्लेव में आयोजित शिविर से हुई है। मंगलवार को भी यहीं शिविर आयोजित होगा, जबकि 27 से 29 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 8 स्थित सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर के दौरान ही प्रकरण निस्तारण के निर्देश
जिला कलक्टर ने विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया। रामपुरा बस्ती निवासी कृष्णा कौर के आवेदन के अवलोकन के दौरान उन्होंने शिविर में ही पट्टा जारी करने के निर्देश दिए। कृष्णा कौर न्यास द्वारा पूर्व में जारी पट्टे के आधार पर नया पट्टा जारी करने की मांग की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरणों को बेवजह लंबित नहीं रखा जाए तथा सोमवार को ही पट्टा जारी करते हुए उन्हें अवगत करवाया जाए।
शिविर में जारी किए 210 पट्टे
नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित शिविर के दौरान सोमवार को न्यास की स्वीकृत काॅलोनियों में 210 पट्टे तैयार कर जारी किए गए। इसी प्रकार नामांतरकरण के 45 प्रकरणों का निस्तारण हुआ और भवन निर्माण की 8 स्वीकृतियां दी गई। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अशोक अग्रवाल सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
राजस्थान भाजपा में कौन होगा सीएम का चेहरा? सवाल पर वसुंधरा राजे ने दिया ये जवाब…
गहलोत सरकार को घेरने के लिए 15 को जयपुर में जुटेंगे भाजपा के 2 लाख कार्यकर्त्ता
राजस्थान की सियासत : 30 अक्टूबर के बाद होगा ये बड़ा काम, पहले होंगे इस्तीफे, बाद में…!
राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अबकी बार सख्ती से…
पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन अब एक सप्ताह में होगा, पुलिस थानों को एम-पासपोर्ट एप से जोड़ा
बीकानेर में मानसिक रोगियों को बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए मिशन फ्रीडम शुरू





