बीकानेर Abhayindia.com बायोडीजल डीजल की अवैध बिक्री रोकने और दरों में समानता की मांग को लेकर चल रही पेट्रोल पंपों की हड़ताल एकबारगी मंगलवार
शाम को स्थगित कर दी गई।
बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरपत सिंह राजवी के अनुसार सरकार से जो वार्ता चल रही थी, उसमें सकारात्मक निर्णय का आश्वासन मिला है। इस कारण एक बार त्योहार और डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए हड़ताल शाम से समाप्त की जाती है। संगठन के पदाधिकारियों के साथ सरकार के साथ वार्ता हुई थी। वहीं बीकानेर में एसडीएम और प्रशासन ने नकली डीजल शिकायत आएगी तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, इस बात का आश्वासन भी मिला है। उन्होंने साफ किया कि यदि मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तो दीपावली के बाद फिर से आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार से जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद थे, आज भी दिनभर बंद रहने के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे बाद हड़ताल स्थगित का निर्णय किया गया है। उन्होंने इस दो दिन हड़ताल को सफल बताया