








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कलक्टर को 21 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षक 2004 के बाद आज तक अपने इच्छित जिलों में नहीं जा पाए ,वही डार्क जोन के जिलों में बैठे हैं। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि संगठन 21 सूत्री मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ ही राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को पदोन्नति के अवसर लगातार बनाए रखें। समय-समय पर डीपीसी की जाए। द्वितीय लेवल के अंदर गणित, विज्ञान, संस्कृत आदि के पदों की स्वीकृतिया अभी तक जारी नहीं हुई है जिन्हें सीघ्र जारी की जाए। संगठन वेतन विसंगतियों के निराकरण की मांग करता है जिला और अंतर मंडल स्थानांतरण की वरिष्ठता भी बरकरार रखने की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य, प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, जिला मंत्री गोविंद भार्गव,अनिल कुमार वर्मा ,तहसील अध्यक्ष अजय भाटी ,गुरु प्रसाद भार्गव,हनुमान प्रसाद, अब्दुल बहाव आदि शामिल हुए।





