







बीकानेर Abhayindia.com अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति में वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी 30 नवंबर 2021 तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थान स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच शिक्षण संस्थान की ओर करवाकर 15 दिसंबर 2021 तक प्रेषित करना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद ऑनलाइन आवेदन व आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी प्रक्रिया स्वत: बंद हो जाएगी।



