








बीकानेर Abhayindia.com ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करना भारी पड़ रहा है। ऐसे यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने शिकंजा कस रखा है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल की ओर से स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के नेतृत्व में हनुमानगढ़ को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 12 स्टाफ के साथ हनुमानगढ़ स्टेशन व ट्रेनों में एवं बीकानेर-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़-सूरतगढ़, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर खंडों पर सघन टिकट अभियान चलाया गया।
इस दौरान बिना टिकट यात्रा के 283 मामले पकड़े इसमें अतिरिक्त किराया सहित 1 लाख 39 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह बिना मास्क के 27 मामलों से 2700 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। ऐसे में कुल 310 मामलों से 1 लाख 42 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। अभियान में बेटिकट यात्रियों ,बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों व धूम्रपान करने वालों खिलाफ कार्रवाई की गई।





