Sunday, April 20, 2025
Hometrendingरेलवे : आरयूबी निर्माण के कारण रहेगा रेल यातायात बाधित...

रेलवे : आरयूबी निर्माण के कारण रहेगा रेल यातायात बाधित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर-सूरतगढ़ खंड पर जगदेववाला और धीरेरा स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग सी-133 के 275/2-3 किमी पर आरयूबी निर्माण के लिए आरसीसी बॉक्स सेगमेंट लॉन्च किया जाएगा। इस कारण 13 अक्टूबर को ६ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ऐसे में रेल यातायात प्रभावित होगा।

यह ट्रेनें रहेगी प्रभावित…

वरिष्ठ वाण्ज्यि मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 02981 कोटा- श्रीगंगानगर जो कोटा से 12 अक्टूबर को रवाना होती है, बीकानेर में टर्मिनेट होगी अर्थात बीकानेर व श्रीगंगानगर के मध्य यह आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल जो ऋषिकेश से 12 अक्टूबर को रवाना होगी वह धीरेरा स्टेशन पर 15 मिनट रेगुलेट रहेगी अर्थात 15 मिनट देरी से रवाना होगी।
फ्रेट ट्रेनें भी इसी के अनुसार प्लान की जाएंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular