Thursday, May 15, 2025
Hometrendingदहेज प्रताडऩा के आरोपी पति को जेल भेजा

दहेज प्रताडऩा के आरोपी पति को जेल भेजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोहरियों के बास में नव विवाहिता से दहेज प्रताडऩा के मामले में नामजद आरोपी पति अयूब अली झुलन को महिला थाना पुलिस ने दो दिन रिमांड पर रखने के बाद बुधवार को पुन: न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपी से स्त्री धन बरामदगी के बाद बुधवार दोपहर अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नंबर तीन की अदालत में पेश किया जहां न्यायाधीश ने आरोपी की जमानत नामंजूर कर उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया। महिला थाना पुलिस के सीआई सुरेन्द्र प्रजापत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में नामजद सास अमीना बानो को लेकर जांच पड़ताल चल रही है। जांच में दोषी पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

जानकारी में रहे कि 28 अगस्त को नव विवाहिता मुस्कान बानो पत्‍नी अयूब अली को संदिग्ध हालातों में फांसी लगाने के कारण बेहोशी की हालत में पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। घटना के बाद चार दिनों तक वेंटिलेटर पर रही मुस्कान बानों ने महिला थाना पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि पति अयूब और सास अमीना बानो मुझे शादी के बाद से ही तंग परेशान कर रहे है। २७ अगस्त को परिजनों की समझाइस पर मैं अपने ससुराल गई तो पति और सास ने पांच लाख रूपये मांगे और ताने देकर मारपीट शुरू कर दी। अगले दिन सुबह ससुराल के कमरें में साफ सफाई कर रही थी। इस दरम्यान पति अयूब और सास अमीना ने मुझे दबोच लिया और चुन्नी से गला घोंटने का प्रयास किया। इससे मैं बेहोश गई, होश आया तो पीबीएम होस्पीटल में भर्ती थी। पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर आरोपी पति अयुब अली और सास अमीना के खिलाफ देहज के लिये हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच पड़ताल में दोषी पाये जाने पर आरोपी अयूब अली को गिरफ्तार कर दो दिन रिमांड पर रखने के बाद जेल भिजवा दिया है।

राजस्‍थान : इस महीने भी सरकार को पास करनी होगी ये बड़ी “परीक्षा”…

जयपुर। राजस्‍थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के बाद अब प्रदेश की गहलोत सरकार के सामने इस महीने भी एक और बड़ी “परीक्षा” पास करने की चुनौती खड़ी है। आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को होने जा रही है। 5 हजार 378 पदों के लिए होने वाली इस सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 घंटे की दो-दो पारियों में होगा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसी तरह 24 अक्टूबर को भी इसी समय पर दो पेपर होंगे। परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक खबर या जानकारी पर विश्वास नहीं करें। चयन बोर्ड द्वारा क्षेत्रीय स्तर के मीडिया में जारी खबरों और बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञप्ति को ही अधिकृत माना जाए। परीक्षार्थी किसी भी तरह की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in देख सकते हैं।

बीकानेर : गंगासिंहजी के जमाने से बसे हुए लोगों को भी नहीं मिल रहे पट्टे, भाजपा ने कलक्‍टर और आयुक्‍त से…

बीकानेर में क्रिकेट सट्टा : दो जगह दबिश, तीन जनों को दबोचा

पंजाब के सीएम चन्‍नी भोज के बहाने आ रहे जयपुर, सीएम गहलोत से लेंगे सियासी गुर…

सीएम गहलोत की अपील- अधिकांश मांगें पूरी, शेष भी हो जाएगी, अब लौट आओ…

राजस्‍थान : इस अभियान को लेकर गहलोत कैबिनेट कल होगी बैठक, अन्‍य मुद्दों पर भी…

राजस्‍थान : अवैध खनन पर प्रहार, 36 करोड़ रुपए की वसूली, लेकिन बीकानेर में…

राजस्‍थान : केन्‍द्रीय मंत्री का दावा- मंत्रिमंडल विस्‍तार हुआ तो गिर जाएगी सरकार…

राजस्‍थान : दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- ड्रग के दोषियों को…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular