








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने आज बीकानेर दौरे के दौरान वही बात दोहराई जो उन्होंने कल जयपुर में मीडिया के सामने कही थी। सिंह ने कहा कि कांग्रेस में फूट है, इसके चलते मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो रहा। उन्होंने दावा किया कि गहलोत सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। जिस दिन विस्तार होगा उस दिन बखेड़ा हो जाएगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। मुख्यमंत्री डेढ साल से घर में बैठे है। सरकार इसलिए कोई काम नहीं कर रही। इधर, बीकानेर पहुंचने पर अरुण सिंह का भाजपा नेताओं और कार्यर्त्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सिंह का पहले श्रीडूंगरगढ़ में बाद में बीकानेर पहुंचने पर जयपुर-बीकानेर बायपास पर स्वागत किया गया। नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका की अगुवाई में भी अरुण सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें तलवार भेंट की गई। शहर कार्यकारिणी की ओर से किए गए स्वागत कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, मोहन सुराना, अशोक प्रजापत मौजूद रहे।
पेंशन की टेंशन : समायोजित कर्मियों ने पुनर्विचार याचिका को वापस लेने की मांग उठाई
बीकानेर संभाग के जिलों में 22 अगस्त तक हल्की बारिश के आसार





