Tuesday, March 18, 2025
Hometrendingबीकानेर : शिविर में हुई पशुओं के स्वास्थ्य की जांच, उष्‍ट्र अनुसंधान...

बीकानेर : शिविर में हुई पशुओं के स्वास्थ्य की जांच, उष्‍ट्र अनुसंधान केन्द्र ने आयोजित किया…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर (एनआरसीसी) की अेार से विश्व जनजातीय दिवस के अवसर पर सिरोही जिले के गांव इशरा, आबू रोड में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनआरसीसी की ओर से जनजातीय उप योजना के तहत आयोजित इस पशु स्वास्थ्य शिविर में लगभग 735 विविध पशुओं जिनमें ऊंट 460, भैंस 75, गाय 50, बकरी 100 एवं भेड़ 50 के साथ आए लगभग 100 से अधिक महिला एवं पुरुष पशुपालक लाभान्वित हुए।

पशु स्वास्थ्य शिविर के दौरान आयोजित कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिकों ने पशुओं के रखरखाव, पशु उत्पादकता एवं इनसे प्राप्त स्वच्छ दुग्ध उत्पादन, उनके स्वास्थ्य एवं पशु व्यवसाय में आने वाले चुनौतियों,समस्याओं पर क्षेत्र के पशुपालकों के साथ गहन चर्चा भी कीं। इसमें एनआरसीसी के निदेशक डॉ. आर्तबन्धु साहू पशुपालकों से रूबरू हुए।

उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती मानव आबादी एवं उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऊँटनी के दुग्ध व्यवसाय के साथ-साथ प्रजनन आदि पहलुओं के तहत नर ऊंट को भी पर्याप्त महत्व दिया जाना चाहिए ताकि इनकी संख्या में भी अपेक्षित वृद्धि लाई जा सके। अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ. विनोद कालरा संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, सिरोही ने ऊंट अनुसंधान केन्द्र सराहना करते हुए कहा कि इशरा एक उष्ट्र बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण इस गतिविधि का यहां विशेष महत्व है क्योंकि यहां के ऊंट पालक दुग्ध व्यवसाय के अलावा इस पशु का व्यापार भी करते है।

कोरोना : बीकानेर में मंगलवार सुबह की रिपोर्ट रही शून्य

बीकानेर Abhayindia.comजिले में कोरोना को लेकर मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में राहत रही। एक भी नया संक्रमित मरीज सुबह की रिपोर्ट में नहीं आया। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार विभागीय पहली रिपोर्ट शून्य आई है, लेकिन सावधानी में कौताही नहीं बरते। दिशा-निर्देशों की पालना करें।

बीकानेर : बजरंग धोरा मंदिर में किया विशेष शृंगार, चूरमे का लगाया भोग

बीकानेर Abhayindia.com बजरंग धोरा मंदिर में हनुमानजी के विशेष शृंगार कर पूजन किया गया। मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि तीसरे सोमवार के अवसर पर बाबा का विशेष शिव रूप में श्रृंगार पंडित ब्रजमोहन दाधीच ने किया, साथ ही गुलाब जल, केसर मिश्रित जल से रुद्रा अभिषेक किया गया।

पंडित श्रवण व्यास ने रुद्राभिषेक करते हुए बताया कि गुलाब जल से अभिषेक करने पर जातक की यश कीर्ति बढ़ती है। मंदिर के मनमोहन दाधिच,बृजमोहन,अनुज, बलदेव तिवाडी, रामगोपाल जोशी,वासुदेव सुथार, नरसिंह बिस्सा, त्रिलोक, बाबू, राजू, मूलाराम, अनिल, भारत, नारायण, सुमित व्यास आदि भक्त मौजूद थे।

रोडवेज : आज से बीकानेर आगार ने किया बस सेवाओं का विस्तार , हिसार, अजमेर और दासुड़ी के लिए चलाई

बीकानेरAbhayindia.com यात्रीभार को देखते हुए बीकानेर रोडवेज आगार से तीन बसों का विस्तार किया गया है। ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि इसमें पूर्व में नोहर तक चलने वाली एक बस को हिसार तक बढ़ाया गया है। इसी तरह बीकानेर से दासुड़ी के लिए एक बस शुरू की गई है। हिसार के लिए बीकानेर से सुबह 7:45 बजे बस चलेगी, जो शाम को 4:45 पांच बजे पहुंचेगी। इसी तरह इसी तरह नोखा से जयपुर के लिए सुबह 9:00 बजे बस चलेगी, यह सालासर होकर शाम 05:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।

वहीं दासुड़ी के लिए बीकानेर से शाम 4:15 बजे बस रवाना होगी, जो बरसिंहसर, पलाना, सियाना होकर शाम 5:30 बजे वहां पहुंचेगी। वापसी में यह सुबह 07:00 बजे रवाना होकर 10:00 बजे आएगी। शाम को 4:45 बजे एक बस बीकानेर से अजमेर के लिए रवाना होगी, जो रात 11:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह बस सुबह 7:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular