Sunday, November 24, 2024
Hometrendingबीकानेर : शनिवार को आएंगे उच्च शिक्षा मंत्री भाटी...

बीकानेर : शनिवार को आएंगे उच्च शिक्षा मंत्री भाटी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी Minister of State for Higher Education Bhanwar Singh Bhati
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी Minister of State for Higher Education Bhanwar Singh Bhati

बीकानेरAbhayindia.com शनिवार दोपहर 3 बजे सुजानगढ़ से रवाना होकर शाम 7 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। भंवर सिंह भाटी रविवार को सुबह 11:30 बजे नेवेली लिग्नाइट प्रोजेक्ट की ओर से पीबीएम अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लाट का लोकार्पण करेंगे और अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री इसी दिन शाम 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्वास्थ्य : प्रदेश में हेपेटाइटिस मरीजों की जांच निशुल्क, कार्यशाला में बोले चिकित्सा मंत्री

Raghu Sharma
Raghu Sharma

जयपुरAbhayindia.com चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में हेपेटाइटिस नियंत्रण के लिए गंभीरता से कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेजों के अतिरिक्त सभी जिला चिकित्सालयों में हेपेटाइटिस रोगियों की नि:शुल्क जांच व उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से निर्धारित वर्ष 2030 तक हेपेटाइटिस से मुक्ति का लक्ष्य अर्जित करने के लिए व्यापक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

डॉ.शर्मा बुधवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल सेन्सीटाइजेशन कार्यशाला को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर इस वर्ष की थीम विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा ‘हेपेटाइटिस इंतजार नहीं कर सकता'( Hepatitis can’t wait) निर्धारित की गई है। इसके तहत हेपेटाइटिस को लेकर जानकारी और तुरंत इलाज के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

टेस्टिंग की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान…

चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टेस्टिंग की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश के एसएमएस अस्पताल में हेपेटाइटिस बी एवं सी की वायरल लोड जांच भी प्रारंभ कर दी गई है। जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर एवं झालवाड़ जिलों में भी वायरल लोड जांच प्रारंभ करने के लिए 12 करोड़ रुपए की अतिरिक्त स्वीकृतियां आरएमएससीएल को जारी कर दी गई है।

डॉ.शर्मा ने कहा कि हेपेटाइटिस बी की दृष्टि से प्रमुख जोखिम वाले ग्रुप जेलबंदी, एचआइवी पॉजिटिव एवं ब्लड डोनर्स इत्यादि की हेपेटाइटिस की स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों के अतिरिक्त जिला अस्पतालों को भी स्क्रीनिंग किट उपलब्ध मुहैया गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से प्रभावी समन्वय स्थापित करने के लिए राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी का भी गठन किया जा रहा है।

नवजात शिशु की विशेष देखरेख…

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि प्रदेश में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के दौरान ही हैपेटाइटिस बी की जांच भी आवश्यक कर दी गई है। हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव महिलाओं की पहचान कर उनकी एवं नवजात शिशु की विशेष देखरेख की जाती है एवं नवजात को हेपेटाइटिस बी की बर्थ डोज लगाने की भी व्यवस्था की गई है।

हेल्थ वकर्स को टीकाकरण की जरुरत…

सेमीनार में सम्मिलित हुए आईएलबीएस के निदेशक एवं चिकित्सक डॉ.एस के सरीन ने ‘हेपेटाइटिस इंतजार नहीं कर सकता'( Hepatitis can’t wait) थीम पर टेक्निकल प्रजेंटेशन भी दिया है। उन्होंने इस मौके पर हेपेटाइटिस रोग के कारण, बचाव व इलाज के सबंध में जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस से मुक्ति के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है प्रदेश उसी के अनुसार अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस के नियंत्रण के लिए जरुरी है कि हैल्थ वकर्स का भी पूर्ण रुप से टीकाकरण किया जाए। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी और इसकी जटिलता के कारण प्रतिवर्ष दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती है। इससे स्पष्ट है कि हेपेटाइटिस बी खतरनाक है। इससे संक्रमित व्यक्ति अनजाने में दूसरों को संक्रमित कर देता है।

वर्चुअल सेमीनार में डॉ.केके शर्मा, निदेशक, जन-स्वास्थ्य, आलोक रंजन, एमडी आरएमएससीएल, डॉ.सुधीर शर्मा, डॉ.लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक, आरसीएच सहित सभी जिलों के सीएमएचओ व अन्य अधिकारी वर्चुअली सम्मिलित हुए। संचालन डॉ. एसएन धौलपुरिया ने किया।

बीकानेर : आरपीएससी अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि मंडल, आरएएस परीक्षा मामले में जांच की उठाई मांग…

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। अब इस मामले को लेकर भाजपा नेता और एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को अजमेर में उप महापौर नीरज जैन के साथ आरपीएससी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह यादव से मुलाकात की। इस दौरान शेखावत ने उन्हेें एक ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए अवगत कराया कि आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा में सत्ताधारी दल के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षा मंत्री के निजी रिश्तेदारों को परीक्षा में अवांछित लाभ के आरोप, साक्षात्कार के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ट्रेप कार्यवाही, आरपीएससी भर्ती से सम्बंधित दलालों के चेट सामने आने एवं मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के कुछ विशेष सीरीज में से चयन का आंकड़ा बहुत अधिक होने से आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ें हुए है।

राज्य सेवाओं के लिए निष्पक्ष और सर्वश्रेष्ठ चयन का जिम्मा सम्भालने वाले आयोग की साख पर संकट आना चिंताजनक है । साथ ही भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के निष्पक्ष और पारदर्शी आयोजन के लिए साक्षात्कार की अनिवार्यता खत्म करने एवं परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को ठीक करने बाबत सुझावों से भी आयोग अध्यक्ष को अवगत करया गया है।

प्रतिनिधिमंडल में अजमेर के देवेंद्रसिंह शेखावत, सीकर के विकास भास्कर, विधि महाविद्यालय अजमेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रक्षित कच्छावा शामिल थे।

बीकानेर में ट्रेप की कार्रवाई, पेशकार और अधिवक्‍ता को पकड़ा

बीकानेर Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो एसीबी की बीकानेर टीम ने आज बीकानेर के उपखंड (एसडीएम) कार्यालय के पेशकार व एक अधिवक्‍ता को ट्रेप किया है। एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में एएसपी रजनीश पूनिया की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है। एएसपी पूनिया ने बताया कि इकरारनाम क्रयशुदा एग्रीकल्‍चर भूमि जिसके ऑनलाइन रिकॉर्ड में खसरा नंबर व भूमि का अंकन गलत होने से उपखंड कार्यालय बीकानेर से शुदधीकरण की कार्यवाही करवाने की एवज में परिवादी से आरोपी सतपाल सिंह कनिष्‍ठ सहायक कम रीडर की ओर से 18 हजार रुपए रिश्‍वत की मांग की गई। वक्‍त ट्रेप 18 हजार रुपए आरोपी सतपाल सिंह दवारा ओमप्रकाश जाखड एडवोकेट को दिलवाए जिनके दवारा रिश्‍वत राशि सीधे परिवादी से अन्‍य व्‍यक्ति को दिलवाई गई। ट्रेप कार्रवाई की भनक लगने से अन्‍य व्‍यक्ति रिश्‍वत की राशि सहित फरार हो गया। रिश्‍वत की राशि बरामद करने के लिए एसीबी टीम प्रयास कर रही है। इस बीच आरोपियों के खिलाफ ट्रेप की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार खत्री के साथ एसीबी टीम शामिल है।

बीकानेर Abhayindia.com छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जहां पांच लोगों ने मिलकर एक जने को मौत के घाट उतार दिया। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी जयकुमार भादू के अनुसार छत्तरगढ़ के चक चार केटीएम ढाणी निवासी भागीरथ की रामनिवास, श्रवणराम, लालचंद, महेन्द्र, विकास ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पांचों लोग फरार है। मृतक के पुत्र योगेश ने इस संबंध में छत्तरगढ़ थाने में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जब भागीरथ अपने पुत्र के साथ ट्रैक्टर पर अपनी ढाणी की तरफ जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उसे घेरकर लोह के पाने और लाठियों से हमला बोल दिया। भागीरथ को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए घड़साना ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रिश्तों का हुआ खून…

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन में जुटी है। वहीं पुलिस के अनुसार इसमें रामनिवाास, श्रवणराम व लालचंद तीनों सगे भाई है, वहीं महेन्द्र इनका भानजा है। विकास दोस्त था, मृतक भागीरथ की मां और तीनों आरोपियों की मां आपस में सगी बहिनें है। इस लिहाज से यह आपस में भाई है। वहीं तीनों के पिता और

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular