बीकानेर.जयपुर Abhayindia.com मानसून को देखते हुए रेलवे प्रबंधन सतर्क हो गया है। बारिश के मौसम में ट्रेन संचालन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए माकूल बंदोबस्त किए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने मंगलवार को इस संबंध में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधको ंके साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने संरक्षा एवं कर्मचारी कल्याण विषयों पर वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की।
महाप्रबंधक ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में मानसूनी मौसम के दौरान संरक्षा पर विशेष जोर देते हुए रेल का सुरक्षित संचालन पर विशेष ध्यान केन्द्रित करना है। इसी के साथ रेल कर्मचारियों के मनोबल को उच्च बनाए रखने के लिए उनके दिन-प्रतिदिन में आने वाली कठिनाईयों,शिकायतों का शीघ्र निपटान किया जाना चाहिए। कर्मचारियों के कल्याण संबंधी कार्यों जैसे आवास, चिकित्सा आदि पर विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। महाप्रबन्धक ने अन्तर मण्डलीय एवं अन्तर क्षेत्रीय स्थानान्तरण प्रकरणों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश भी प्रदान किए।
महाप्रबन्धक ने कहा कि संरक्षा आधारित कार्यों को प्राथमिकता से प्रस्तावित करने हैं, जिससे रेलवे की संरक्षा एवं सुरक्षा में वृद्धि के साथ-साथ यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो सके। बैठक में महाप्रबन्धक ने नवीन माल यातायात को आकर्षित करने के क्रम में हाल ही में जोधपुर मण्डल से बजरी के प्रथम रैक के लदान पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बढ़ाने पर बल दिया।
साथ ही उन्होंने बिजनेस डवलपमेन्ट यूनिट के माध्यम से नवीन माल लदान को आकर्षित कर रेल राजस्व बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। महाप्रबन्धक ने वर्तमान में फैली कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सतर्क रहते हुए कार्यों को पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहना है, सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा प्रदान करनी है।