Thursday, April 24, 2025
Hometrendingबीकानेर : ब्रह्मपुरी चौक में मोबाइल टावर लगाने का विरोध, मोहल्लेवासियों...

बीकानेर : ब्रह्मपुरी चौक में मोबाइल टावर लगाने का विरोध, मोहल्लेवासियों ने जताया रोष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शहर की संकरी गलियों में लगने वाले मोबाइल टावरों को लेकर लोगों में रोष फैल रहा है। इन टावरों का आमजन विरोध प्रदर्शन कर रहा है। मंगलवार को ब्रह्मपुरी चौक के वशिंदों ने संकरी गली में मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध किया। लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि संकरी गली में टावर लगता है तो इससे स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ेगा। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने आपत्ति जताई है।

मामले को लेकर मोहल्ले के लोग नगर निगम के उपायुक्त पंकज शर्मा से मिले और आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा और इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई। साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण शर्मा से भी मुलाकात कर मोबाइल टावटर हटाने की मांग की और उन्हें जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा। अधिकारियों ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में पुनीत कुमार, असलम, अश्विनी कुमार, शिवकुमार, घनश्याम, शंकर, नीलकमल, दीपक, राजेश, बलदेव सहित मौहल्ले के कई गणमान्य लोग शमिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular