Thursday, May 15, 2025
Hometrendingरोडवेज : बदली बस स्टैण्ड की सूरत, साफ-सफाई हुई चाक-चौबंद, कलक्टर ने...

रोडवेज : बदली बस स्टैण्ड की सूरत, साफ-सफाई हुई चाक-चौबंद, कलक्टर ने बीते दिनों किया था निरीक्षण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com रोडवेज बस स्टैंड का समूचा परिसर शुक्रवार को साफ-सुथरा नजर आया। किराया तालिका और समय सारिणी अपडेट थी। वहीं एक सप्ताह पहले धूल-मिट्टी से भरे वातानुकूलित प्रतीक्षालय की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद दिखी। यहां बैंचों पर बैठे यात्री अपनी-अपनी बसों का इंतजार कर रहे थे। प्रतीक्षालय के शौचालय और नल भी चालू हो गए। जिला कलक्टर के निर्देश पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने इस स्तर को अनवरत बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार इसे ‘मॉडल’ बस स्टैंड के रूप में विकसित किया जाएगा।

यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास हो और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठकों में रोडवेज के मुख्य प्रबंधक को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर पर्याप्त संख्या में डस्ट बिन रखवाए जाएं, यात्रियों को इनके उपयोग के लिए मॉटिवेट किया जाए। इसके लिए बस स्टैंड के प्रमुख स्थानों पर स्लोगन लिखवाने, साउंड सिस्टम से इसकी घोषणा करवाने के निर्देश दिए।

शर्मा ने कहा कि बस स्टैंड पर कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना की जाए। उन्होंने यहां से प्रतिदिन जाने वाली बसों और अन्य जिलों एवं राज्यों से आने वाली बसों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार व बसों के प्रवेश एवं निकासी के रास्तों को दुरूस्त करवाया जाए। यहां सुविधाओं के विकास के लिए भामाशाहों और दानदाताओं को प्रेरित करने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। इस दौरान मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा मौजूद रही। गौरतलब है कि बीते सप्ताह जिला कलक्टर ने रोडवेज बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान यहां विभिन्न अव्यवस्थाएं देख उन्होंने नाराजगी जताई एवं इनमें सुधार के लिए निर्देशित किया। साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) को दोबारा औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। इसकी अनुपालना में शर्मा ने बस स्टैंड की व्यवस्थाओं को देखा।

बीकानेर : भाजपा नेता शेखावत ने शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा, आरएएस भर्ती परीक्षा को लेकर आरपीएसी पर उठाए सवाल

बीकानेर Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी राजस्थान लोक सेवा आयोग की हाल ही में हुई आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को घेर रही है। शुक्रवार को बीकानेर में भाजपा नेता एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रेस वार्ता में डोटासरा पर पद का दुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की बात उठाई है, साथ मुख्यमंत्री से ऐसे मंत्री को पद से हटाने की मांग भी की है।

शेखावत ने आरोप लगाया कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निजी रिश्तेदारों के साक्षात्कार में एक समान अंक आने के दुर्लभ संयोग, आरपीएससी में कार्यरत एक कर्मचारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा की गई ट्रेप की कार्यवाही और उससे सम्बंधित आरपीएससी की एक सदस्य पर सवाल उठ रहे हैं, आज आरपीएससी की भर्ती से जुड़े एक दलाल के वाट्सएप चेट का उजागर होने से यह पूरी भर्ती प्रक्रिया सन्देह के घेरे में आ गई है।

सरकार ने जिस आयोग को राज्य की सेवाओं के लिए निष्पक्ष और सर्वश्रेष्ठ के चयन का जिम्मा दिया है उस एजेंसी की कार्यप्रणाली से उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।

समाप्त हो साक्षात्कार की बाध्यता…

शेखावत ने कहा कि जब केन्द्र सरकार ने जब बहुत सी अधीनस्थ सेवाओं में साक्षात्कार की बाध्यता को समाप्त कर दिया है, तो उसके बावजूद राज्य में आरपीएससी की ओर से बहुतायत सेवाओं में साक्षात्कार की बाध्यता बरकरार रखी गई है। यह आयोग भ्रष्टाचार का बड़ा केंद्र बन गया है। पूरी साक्षात्कार प्रक्रिया संदेह के घेरे में हैं।

मामले की हो न्ययिक जांच…

सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा की न्यायिक जांच करवाकर वास्तविक गड़बडिय़ों को उजागर किया जाए, इनमें दोषियों को दंडित किया जाए। ताकि जो मेहनतकश युवा योग्य सेवाओं के हकदार थे उनको वंचित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।

नैतिकता के आधार पर इस्तीफा

शेखावत ने कहा कि देश में राजनीतिक व्यक्तियों पर आरोप लगने पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की समृद्ध परंपरा रही है और अपने परिजनों को अनड्यू बेनिफिट (अवांछित लाभ) देने के आरोप के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का इस्तीफा नहीं देना शर्मनाक है।

शेखावत ने उठाए सवाल?

क्या आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 में डोटासरा ने अपने निजी रिश्तेदारों को साक्षात्कार प्रक्रिया में अवांछित लाभ पहुंचाकर अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया है ?

क्या उनके समधी जो क्रीमीलेयर श्रेणी में आते है उन्होंने फर्जी नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी सर्टिफिकेट बनवाकर वास्तविक पिछड़े ओबीसी अभ्यर्थियों के हकों पर कुठाराघात नहीं किया है ?

कलाम कोचिंग सेंटर सीकर से डोटासरा परिवार का क्या सम्बन्ध है ? राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद हुई सरकारी भर्तियों में अविश्वसनीय रूप से अत्यधिक चयन इस इंस्टीट्यूट से हुए है उससे यह सिद्ध होता है कि सरकारी नौकरियों में भर्ती का रैकेट यहां से संचालित हो रहा है, क्या इसमें डोटासरा परिवार के किसी सदस्य की संलिप्तता नहीं है ?

क्या डोटासरा ने सीकर जिले के निवासियों और कलाम कोचिंग से पढ़कर सरकारी सेवाओं में आए लोगों का नियम विरुद्ध स्थानांतरण नहीं किया है ? क्या शिक्षा विभाग में दो साल के प्रोबेशन के दौरान स्थानांतरण न होने के नियम के विरुद्ध तबादले नहीं किए है?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देशभक्त संगठन के एक पदाधिकारी को जेल में डालने की बात डोटासरा किस हैसियत से कह रहे है? क्या वे राज्य के गृहमंत्री, पुलिस चीफ या इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर है? अगर नहीं तो उन्हें यह बात कहने का अधिकार किसने दिया है ?
शेखावत ने प्रेस वार्ता के जरिए कहा कि शिक्षा मंत्री से इन सवालों के जबाब चाहता हूं।

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों के आरएएस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में 80 प्रतिशत अंक आने के मामले में विवाद गहराता जा रहा है। राजस्थान बेरोजगार महासंघ ने आरएएस सहित सभी भर्तियों से इंटरव्यू खत्म करने की मांग को लेकर जल्द आंदोलन करने की घोषणा की है। इस बीच, डोटासरा और आरपीएससी अध्यक्ष इंटरव्यू में किसी तरह की गड़बड़ी से साफ इनकार कर रहे हैं। इधर, राजस्थान बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा है कि आरएएस भर्ती 2018 की निष्पक्ष न्यायिक जांच करवाने और भविष्य में आरएएस भर्ती सहित अन्य सभी भर्तियों में इंटरव्यू प्रथा समाप्त करवाने को लेकर जयपुर में बहुत जल्द आंदोलन किया जाएगा। सरकारी भर्तियों में इंटरव्यू गड़बड़ी की सबसे बड़ी जड़ है और इससे भाई-भतीजावाद को बढ़ावा मिल रहा है। इसलिए सभी सरकारी भर्तियों से इंटरव्यू खत्म होना चाहिए। आरएएस और अधीनस्थ भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी भी इंटरव्यू खत्म करने या इसके अंकों का वैटेज घटाने की मांग कर रहे हैं।

कटारिया ने भी की इंटरव्यू खत्म करने की मांग

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी सरकारी भर्तियों से इंटरवयू खत्म करने की पैरवी की हैं। साथ ही उन्‍होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों के आरएएस इंटरव्यू में 80 प्रतिशत अंक आने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह तो यह चमत्कार है या भ्रष्टाचार है। आगे के लिए अब या तो इंटरव्यू के अंकों का वेटेज कम कर देना चाहिए या फिर इसे पूरी तरह खत्म ही कर देना चाहिए।

आपको बता दें कि वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल के दौरान पिछली बार बहुत सी सरकारी भर्तियों से इंटरव्यू खत्म कर दिए गए थे, केवल लिखित परीक्षा से ही चयन का प्रावधान कर दिया।

2 अगस्त से फिर बजेगी स्कूल में घंटी, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया, मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय…

जयपुर Abhayindia.com लंबे समय से कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े स्कूल अब 2 अगस्त से फिर खुलेंगे। शिक्षण संस्थाओं, कॉलेज और कोचिंग खोलने की जानकारी गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्वीट के जरिए दी है। मंत्री ने ट्वीट करके 2 अगस्त से स्कूल खोलने की घोषणा की है। इसमें एक से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने पर सरकार ने मुहर लगा दी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में कक्षाएं शुरू करने का निर्णय किया गया। कोचिंग और कॉलेज खोलने की तारीख बाद में तय होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरूवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर हुई मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक में विद्यालयों के लिए कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती करने, कोविड की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों को शिक्षण कार्य के लिए खोलने पर सैद्धांतिक सहमति, राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम-2021 के अनुमोदन तथा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती…

मंत्रिपरिषद ने निर्णय किया कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री की ओर से की गई बजट घोषणा के क्रम में सृजित कम्प्यूटर अनुदेशकों के नए कैडर के लिए अब नियमित भर्ती की जाएगी।

बैठक में विद्यालयों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं को शिक्षण कार्य के लिए खोलने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मंत्रिपरिषद ने इस संबंध में विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय जानी। अन्य राज्यों में दूसरी लहर के बाद शिक्षण संस्थाओं के खुलने की स्थिति पर भी इस दौरान चर्चा की गई। मंत्रिपरिषद में सैद्धांतिक रूप से यह सहमति बनी कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना तथा समस्त सावधानियों को बरतते हुए शिक्षण संस्थाओं को खोला जाना उचित होगा। इस संबंध में तिथि की घोषणा एवं मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पृथक से जारी की जाएगी।

मंत्रिपरिषद ने भारत सरकार द्वारा घोषित एग्रीकल्चर आधारभूत ढांचा, फंड योजना के राज्यों में क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस विषय में संबंधित विभाग को दिशा-निर्देशों के निर्धारण के लिए निर्देशित किया गया।

जन आधार के प्रभावी क्रियान्वयन…

राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम-2021 का अनुमोदन इससे पहले मंत्रिमंडल ने विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगमता, सरलता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुंचाने के लिए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम-2021 का अनुमोदन किया। इस स्वतंत्र प्राधिकरण के माध्यम से राजस्थान जन आधार योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकेगा। साथ ही ई-मित्र परियोजना को भी इस प्राधिकरण के अधीन लाया जा सकेगा।

बैठक में राजस्थान पर्यटन व्यवसाय (फेसिलिटेशन एण्ड रेगुलेशन) अधिनियम-2010 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इससे अधिनियम के प्रावधानों को अधिक सुसंगत एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अनुरूप बनाया जा सकेगा। संशोधन से इस अधिनियम में विहित अपराधों को संज्ञेय एवं दंडनीय अपराध के रूप में विहित किया जा सकेगा। इस संशोधन प्रस्ताव को विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।

सूचना सहायक के पद पर आरक्षित सूची से नियुक्ति के लिए राजस्थान कम्प्यूटर एवं अधीनस्थ सेवा नियम-1992 में संशोधन को मंजूरी…

मंत्रिमण्डल ने राजस्थान कम्प्यूटर एवं अधीनस्थ सेवा नियम-1992 में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस संशोधन से सूचना सहायक के पद पर सीधी भर्ती द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के कार्यग्रहण नहीं करने के कारण रिक्त रहे पदों पर आरक्षित सूची से अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा सकेगी।

ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट पद की शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन के लिए राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 में संशोधन को मंजूरी मंत्रिमण्डल ने ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट पद की शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन के लिए राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 में संशोधन को मंजूरी दी है। मंत्रिमण्डल के इस निर्णय से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरा जा सकेगा।

कोरोन : बीकानेर में शुक्रवार को यहां होगा टीकाकरण, देखें सूची

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर शहर के आठ केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। इसके लिए ऑन लाइन स्लॉट रात नौ बजे खुलेंगे।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 22 केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्टे्रशन के माध्यम से टीकाकरण होगा। इसमें 18 प्लस, 45 प्लस और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। वहीं वैक्सीनेशनी ऑन व्हील्स से भी बीकानेर शहर में टीकाकरण होगा।

गुरुवार को 101 केन्द्रों पर…

बम्पर टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 101 केन्द्रों पर 15 हजार 841 टीके लगाए गए। इसमें 9029 को पहली और 6812 को दूसरी डोज लगाई गई।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular