Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबीकानेर : ट्रेन चलने से मिली है राहत, रास आ रहा दुरंतो...

बीकानेर : ट्रेन चलने से मिली है राहत, रास आ रहा दुरंतो का सफर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोलकाता प्रवास करने वाले बीकानेर के लोगों को दुरंतो ट्रेन रास आ रही है।

यह ट्रेन महज 24 घंटे के सफर में ही बीकानेर से कोलकाता पहुंचाती है। ट्रेन सियालदह व बीकानेर के बीच में बीते दिनों फिर से शुरू हुई है। ट्रेन से शुक्रवार को कोलकाता के लिए कई प्रवासी रवाना हुए।

इनमें एक परिवार के बच्चे और युवाओं में दुरंतो के सफर को लेकर उत्साह दिखा। बीकानेर से कोलकाता जा रही सरोज देवी, नीलम, दिव्या, रुचिका भूतड़ा, डोली, वंश व मोहित ने बताया कि लंबे समय बाद पिछले दिनो बीकानेर आए थे, यहां नोखा ननिहाल मेें ठहरने के बाद अब कोलकाता जा रहे हैं, दुरंतो ट्रेन जो तेज गति से चलती है, ऐसे में शनिवार को ही कोलकाता पहुंच जाएंगे। इसी तरह एनडी भूतड़ा, भजन गायक मुन्ना महाराज व्यास, गणेश दास सहित सफर कर रहे कई लोगों ने बताया कि दुरंतो चलने से राहत मिली है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular