








बीकानेर Abhayindia.com अन्तरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस गुरुवार को मनाया गया। इस मौके पर रेलवे प्रबंधन की टीम ने लोगों को फाटक बंद होने पर सतर्कता बरतने के लिए जागरुक किया।
ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की ओर से गठित 35 टीमों ने मंडल के सभी समपार फाटकों पर जाकर आम लोगों को पैम्फ्लेट बांटें और उन्हें रेलवे संरक्षा के नियमों के बारे में समझाया।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुनील जोशी व उनके सभी संरक्षा सलाहकारों ने भी बीकानेर व नजदीकी स्टेशनों के समपार फाटकों पर जाकर आम लोगों का समपार फाटकों पर सावधानी रखने के लिए जागरूक रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्ताव की गई रेडियों वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी बीकानेर से प्रसारित की गई। साथ ही रेलवे की टीम ने लोगों को समझाया गया कि ‘बंद रेलवे फाटक पर उनका थोड़ा इंतजार, उनके परिवार को जिंदगी भर के इंतजार से बचा सकता है।





