








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना काल में एक बारगी बंद की गई बीकानेर-सियालदह ट्रेन एक बार फिर सेे शुरू होने जा रही है। इससे कोलकाता प्रवासियोंं को फायदा मिलेगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नेे बीकानेर- सियालदह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल ट्रेन को 11 जून से कोरोना दिशा-निर्देशाों की पालना करवाते हुए दोबारा शुरू करने का निर्णय किया है। यह ट्रेेन सियालदह से 09 जून से चलेगी।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार सियालदह से ट्रेन संख्या 02287 सियालदह-बीकानेर दूरंतो स्पेशल 09 जून को शाम 05:00 बजे रवाना हो कर अगले दिन सुबह 11:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी, यहां से 11:25 बजे रवाना होकर बीकानेर मंडल के लोहारू, सादुलपुर चूरू, रतनगढ़, श्रीडूंगरगढ़ होते हुए शाम 6:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में बीकानेर से ट्रेन संख्या 02288 बीकानेर-सियालदह दुरंतो स्पेशल दोपहर 12:15 बजे रवाना हो कर श्रीडूंगरगढ़,रतनगढ़ ,चूरू, सादुलपुर, लोहारू होते हुए शाम 7:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी, अगले दिन दोपहर 01:15बजे सियालदह पहुंचेगी।
यहां भी करेगी ठहराव…
दुरंतो स्पेशल ट्रेेन धनबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., कानपुर सैंट्रल,रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इन दिनों चलेगी…
सियालदह से यह ट्रेन रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार तथा बीकानेर से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी।
इसमें 04 सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी , 01 फर्स्ट एसी, एक पैन्ट्रीकार एवं 02 पॉवर कार सहित कुल 20 कोच हैं।





