








कोलकाता Abhayindia.com कोरोना काल में लोगों के जीवन को बचानेे के लिए रक्त अहम है। इसी उद्देश्य से तृणमूल कांग्रेस के वार्ड 23 के अध्यक्ष सपन बर्मन के नेतृत्व में बीते एक माह से हर सप्ताह रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।
रविवार को चौथा शिविर श्री माहेश्वरी विद्यालय में लगाया गया। इसमें युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए 39 जनों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर सपन बर्मन ने कहा कि संक्रमण काल में रक्त की बहुत जरूरत है, लेकिन लॉकडाउन के कारण सीमित संख्या में ही शिविर हो पा रहे हैं। इसलिए हर सप्ताह रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय किया गया था।
संयोजक गज्जू चाण्डक,संजू बर्मन ने बताया कि उनके कार्यकर्ता 23 नंबर वार्ड में लॉकडाउन शूरू होने के दिन से ही वार्ड के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगा रहेे हैैं। साथ ही प्रतिदिन 1500 जरुरतमंदों तक भोजन के पैकेट भी पहुंचा रहे हैं। इस कार्य मेें डाब्बू सोनकर,उत्तम सिंह,राहुल जायसवाल, मानू दे ,राजेश सिंह, विमल ओझा,इसु भादानी,शिव कलवानी,राजेन्द्र व्यास सहित कार्यकर्ता भागीदारी निभा रहे हैं।
पिंटू बरडिया के अनुसार सपन बर्मन की प्रेरणा से मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में स्वास्थ्य शिविर चल रहा उसमे 17 व्यक्ति स्वस्थ हो कर घर चले गए और अभी भी 11 लोग स्वास्थ लाभ ले रहे हैं। शिविर में जेठमलरंगा, संतोष कोठारी, पप्पू तोषवार, नरेंद्र सोनालिया, आनंद तोषवार, सूरज सोनी, राहुल गोस्वामी, राज दम्मानी, अशोक व्यास, लड्डू महाराज पुरोहित सहित कार्यकर्ता भागीदारी निभा रहे हैं।
यह भी हुए शामिल
रक्तदान शिविर में समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। इसमें झबरू दुजारी ब्रिजगोपाल पुगलिया, नंदू सदानी, हनुमान दास मोहता, सुमित हरितवाल, राजू मोहता, राजेश किराड़ू, पप्पू दम्मानी, संतोष कोठारी आदि शामिल हुए।
रिपोर्ट : एनडी व्यास, कोलकाता





