








कोलकाता Abhayindia.com कोरोना काल में जरुरतमंदों, श्रमिक वर्ग सहित लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
खासकर फुटपाथ पर रहने वालों के लिए रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। इस तरह के लोग भूखे नहीं रहे, इसी उद्देश्य से राजस्थान ब्राह्मण संघ ने पहल की है। शनिवार को जरुरतमंद लोगों के बीच में संगठन के पदाधिकारियों ने खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया।
संघ के सचिव महेंद्र पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य वेदप्रकाश जोशी, दीपक पाराशर, विमल शर्मा व भवन मंत्री पवन शर्मा के नेतृत्व में शोभाराम बैशाख स्ट्रीट स्थित सप्तऋषि भवन में खिचड़ी वितरण किया गया। सचिव महेंद्र पुरोहित के अनुसार कोरोनाकाल में फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले आम लोगों की परेशानी नहीं हो इसके लिए यह सेवा की जा रही है।
इसमें राहुल जोशी, सिद्धान्त जोशी, रीता लाटा, रामनरेश लाटा सहित संघ के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। खिचड़ी के पैकेट तैयार कर इसे राजस्थान ब्राह्मण संघ के भवन बांटे गए।
ऑक्सीजन कन्संट्रेटर कराए मुहैया..
सचिव के अनुसार विप्र फाउंडेशन की ओर से देश केे कई राज्यों में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें मुहैया कराने की सेवा भी की जा रही है। यह मशीनें सेवा संघ के कार्यालय में भी उपलब्ध है। संस्था के नियमानुसार इस सेवा का लाभ कोई भी जरूरतमंद उठा सकता है।
उन्होंने बताया कि भारतवर्ष के विभिन्न शहरों में कार्यरत 150 मशीनों सहित पूर्वी भारत में ऐसी 10 मशीनें इस संक्रमण काल में लोगों के जीवन रक्षा मेें अहम रूप से काम आ रही है।
रिपोर्ट : एनडी व्यास, कोलकाता





