








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में लॉकडाउन की आड़ में हुए बेतहाशा अतिक्रमणों का हटाने के लिए अब नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने कमर कस ली है। यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शनिवार को कानासर और बीछवाल के बीच के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई के बाद मौके पर न्यास की संपत्ति का बोर्ड लगा दिया गया। इस जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कानासर और बीछवाल के बीच छोटे-बड़े बाड़े बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। कार्रवाई के दौरान करीब आठ बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त करवा ली गई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में न्यास के तहसीलदार कालूराम पड़ीहार, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक अग्रवाल, विनीत शीलू, पटवारी पूर्णाराम के अलावा होमगार्ड का जाब्ता शामिल था। न्यास के तहसीलदार कालूराम पड़ीहार ने बताया कि लॉकडाउन की आड़ में जहां भी न्यास की जमीनों पर अतिक्रमण हुए हैं उन्हें चिन्हित करके हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले कुछ दिन पहले ही यूआईटी ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी में बेशकीमती चार भूखंडों को अतिक्रमण से मुक्त कराया था।
राजस्थान में अनलॉक-2 के तहत नई गाइड लाइन की तैयारी, बढ़ सकता है छूट का यह दायरा…
बीकानेर में आज 20 क्षेत्रों से आए 23 नए कोरोना मरीज, देखें सूची…





