Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : कोरोना काल में मरने वाले 114 लोगों का कर चुके...

बीकानेर : कोरोना काल में मरने वाले 114 लोगों का कर चुके हैं अंतिम संस्कार, निस्वार्थ सेवा में जुटे हैं सावधान इंडिया के कार्यकर्ता, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ‘जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो…फिल्मी गीत की यह पंक्तियां असल मायने में बीकानेर में साकार हो रही है। जहां पर निस्वार्थ भाव से सेवा का जज्बा रखने वालों की फेहरिस्त लंबी है।

Preview YouTube video बीकानेर में कोरोना से मरने वाले 114 लोगों का करवा चुके अंतिम संस्कार : दिनेश भदौरिया

उन्हीं सेवादारों में से एक है सावधान इंडिया संस्थान। जिनके राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेेश सिंह भदौरिया कोरोना की इस भयावह स्थिति में भी सेवा का जज्बा लिए बड़ी मुस्तैदी के साथ कोरोना से ग्रसित होकर जान गंवाने वाले दिवंगतों का अंतिम संस्कार करने में जुटे है।

Dinesh Singh Bhadoriya
Dinesh Singh Bhadoriya

दिनेश ङ्क्षसह भदौरिया ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि बीते साल से अब तक कोरोना बीमारी से मरने वाले करीब 114लोगों का अंतिम संस्कार उनकी टीम कर चुकी है। वो ऐसे लोग थे जिनके परिवार में कोई नहीं था, या पूरा सक्षम परिवार था लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते दाह संस्कार करने में हिचक रहे थे, ऐसे लोगों को सावधान इंडिया मददगार बनी।

Dinesh Singh Bhadoriya
Dinesh Singh Bhadoriya

भदौरिया ने बताया कि हालात इतने विकट है कि लोग भयभीत है। ऐसे में अपने परिवार के सदस्य की मौत होने पर भी लोग शव को छूने से डरते हैं। पीपीपी किट पहनी होने के बाद भी दाह संस्कार करने में संकौच करते हैं, लेकिन सावधान इंडिया की पूरी टीम हर समय सेवा कार्य में तत्पर है। भदौरिया के अनुसार उन्हें सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मदद के लिए पहुंच जाते हैं।

Dinesh Singh Bhadoriya
Dinesh Singh Bhadoriya
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular