








बीकानेर Abhayindia.com भुटटा चौराहा गजनेर रोड हाइवे पर धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। एक पक्ष के लोग निर्माण हटाने की मांग को लेकर मौके पर अड़े हुए है। बहरहाल, घटनास्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है और स्थिति शांति एवं नियंत्रण में हैं।
दरगाह पर हुए निर्माण को लेकर मौके पर मौजूद भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि इस स्थान पर न्यायालय का स्थगन आदेश होने के बावजूद पिछले तीन दिनों से निर्माण करवाया जा रहा है। मेड़तिया ने इसमें प्रशासन की मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि निर्माण हटाने की मांग को लेकर वे मौके पर डटे हुए हैं। इधर, मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओ सदर पवन भदौरिया, डीवाईएसपी धरम पूनिया सहित पुलिस जाब्ता मौजूद है।
बीकानेर रेमडेसिविर घोटाला केस के तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा





