Tuesday, April 22, 2025
Homeराजस्थानराजस्‍थान में ब्‍लैक फंगस को लेकर एडवाइजरी जारी, ये 20 अस्‍पताल इलाज...

राजस्‍थान में ब्‍लैक फंगस को लेकर एडवाइजरी जारी, ये 20 अस्‍पताल इलाज के लिए अधिकृत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद राज्य सरकार और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अब इसके उपचार को लेकर अधिकृत अस्पतालों पर एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके साथ ही निजी अस्पतालों में इसके उपचार के लिए दरें निर्धारित कर दी गई है। निजी अस्पतालों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार ही उपचार के लिए अधिकृत किया जाएगा निजी अस्‍पताल मरीज से उतनी ही दरें ले सकेंगे, जो आदेशानुसार निर्धारित हैं।

प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा की ओर से जारी एडवायजरी के अनुसार, अब ऐसे सरकारी और निजी अस्पतालों को ही ब्लैक फंगस के उपचार के लिए अधिकृत किया जाएगा, जिनके पास जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सकीय उपकरण और विशेषज्ञ चिकित्सक हो।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे अस्पतालों को अधिकृत करने के लिए मानदंड तैयार किए हैं। इसके अनुसार, अस्पतालों के एनएबीएच से एक्रिडिएशन लेना जरूरी होगा। वहीं ईएनटी और मेडिसिन चिकित्सकों की 24 घंटे अस्पताल में मौजूदगी जरूरी होगी। ईएनटी का विशेषज्ञ सर्जन ब्लैक फंगस के ऑपरेशन के लिए तैयार हो। अस्पताल में आईसीयू के साथ क्रिटिकल केयर फैसिलिटी भी जरूरी होगी। ऐसे अस्पताल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अधिकृत होने का आवेदन कर सकते हैं।

एनएबीएच से एक्रीडिएशन प्राप्त निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए 5500 से 9900 रुपए प्रतिदिन तक की निर्धारित की गई है। वहीं नॉन एनएबीएच एक्रीडिएशन अस्पतालों में 5 हजार से 9 हजार रुपए तक अधिकतम निर्धारित होंगे। इन दरों में भर्ती मरीज को आईसीयू, ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटिलेटर जैसी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। इन्हीं दरों में परामर्श शुल्क, नर्सिंग चार्ज, बैड, दिनभर का खाना, डिस्चार्ज से पहले कोरोना टेस्ट, पीपीई किट, फिजियोथैरेपी शुल्क, नेबुलाइजेशन और सभी जरूरी जांचों की दर शामिल होगी।

20 अस्पताल इलाज के लिए अधिकृत

एसएमएस अस्पताल जयपुर, जयपुरिया अस्पताल जयपुर, एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर, एम्स जोधपुर, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज बीकानेर, राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा, राजकीय मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर, गीतांजली मेडिकल कॉलेज उदयपुर, जैन ईएनटी अस्पताल जयपुर, नारायणा ह््रदयालय अस्पताल जयपुर, सीएसके अस्पताल जयपुर, सोनी अस्पताल जयपुर, सिद्धम ईएनटी अस्पताल जयपुर, देशबंधु ईएनटी अस्पताल जयपुर, विजय ईएनटी अजमेर, श्रीराम अस्पताल जोधपुर और वैजयन्ती हॉस्पिटल अलवर को अब तक ब्लैक फंगस के उपचार के लिए अधिकृत किया जा चुका है।

राजस्थान : मौसम से जुड़ी बड़ी खबर, 21 से 23 मई का अलर्ट जारी, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular