








बीकानेर abhayindia.com अपना घर आश्रम द्वारा दीन-हीन, लावारिस एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए 30 बेड की क्षमता का कोविड क्वारेंटाइन सेंटर आज दिनांक 18 मई से वृंदावन एन्क्लेव स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में शुरू किया गया है।
अपना घर आश्रम संरक्षक ट्रस्टी जुगल राठी ने आज वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया एवम सारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए बेसहारा प्रभुजनों के लिए कोविड काल में चालू किए जा रहें सेन्टर का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपना घर आश्रम द्वारा इस प्रकार के किसी भी व्यक्ति के आवास के लिए अलग से व्यवस्था शुरू की गई है ताकि सभी को कोविड प्रोटोकॉल के तहत बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश मंत्री किशन लोहिया, अपना घर आश्रम मेडिकल इंचार्ज राजू शर्मा एवं वृद्धाश्रम व्यवस्थापक ज्ञान सिंह एवम अन्य सेवादार भी मौजूद थे।





