








बीकानेर Abhayindia.com नहरबंदी के चलते इन दिनों जिले में पानी का संकट है।
खासकर शहरी क्षेत्र में बीछवाल और शोभासर स्थित जलाशयों में भंडारण किए गए पानी से आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन अब दोनों ही जलाशयों में जल स्तर गिरता जा रहा है। जलदाय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शोभासर जलाशय में 2.40 मीटर पानी है, जो 28 मई तक शहर की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त है।
वहीं बीछवाल जलाशय से भी 31 मई तक ही जलापूर्ति की जा सकती है। इसके बाद यदि दोनों जलाशयों को पानी नहीं मिलता है, तो फिर कटौती का समय बढ़ाया जा सकता है।
पानी मिलने की संभावना..
नहर विभाग के सूत्रों की माने तो 750 आरडी मुख्य नहर पन्नालाल बारुपाल लिफ्ट कैनाल से शोभासर जलाशय को आज-कल में थोड़ी मात्रा में पानी मिलने की संभावना है। ऐसे में वर्तमान में एक-एक दिन के अन्तराल में पानी दिए जाने की व्यवस्था चल रही है, उसको तीन-चार जून तक सुचारु रखा जा सकेेगा, लेकिन किल्लत की समस्या से तो नहरबंदी खुलने केे बाद ही निजात मिलेगा। गौरतलब है कि नहरबंदी खुलने के बाद चार-पांच जून तक जलापूर्ति सुचारु हो पाएगी।
मितव्यता की दरकार…
जलदाय विभाग ने आमजन से पानी को मितव्यता से खर्च करने की अपील की है। खासकर जब पानी की सप्लाई दी जाए, तब बूस्टर नहीं लगाए। पानी का दुरुपयोग नहीं करने के लिए कहा है, नहीं तो आने वाले दिनों में कटौती का समय बढ़ाया जा सकता है।





