








बीकानेर abhayindia.com माहेश्वरी युवा संगठन और बालचंद राठी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संयुक्त रूप से बीकानेर शहर में इस भीषण गर्मी में पानी की क़िल्लत को देखते हुए पानी के ज़रूरतमंद क्षेत्रों में वहां के वार्ड पार्षद से समन्वय करके पानी की समुचित आपूर्ति भामाशाहों के माध्यम से करवाई जा रही है।
बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने आज सुबह टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न वार्डो में रवाना किया।इस मौके पर रोग निदान सेवा संघ पीबीएम से भतमाल पेडिवाल, युवा संगठन के प्रदेश सचिव किशन लोहिया, शहर अध्यक्ष विमल चांडक, शुभम राठी, कपिल लढ़ा, पिंटू राठी, वार्ड पार्षद सुभाष स्वामी, माँगीलाल बिश्नोई भी साथ उपस्थित रहे।
दोनो संस्थाओं की तरफ़ से आज सुबह गंगा जुबली गौ शाला में गौ सेवा के साथ ये संकल्प लिया गया कि जितना ज़्यादा हो सकेगा उतनी ज़्यादा पानी की क़िल्लत को कम करने का प्रयत्न रहेगा। जरूरतमंद मोहल्लेवासी संस्था सदस्यों से पानी के लिए संपर्क कर सकते हैं।





