Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingउच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कोविड-19 वेक्सीनेशन अकाउंट में दिया एक माह...

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कोविड-19 वेक्सीनेशन अकाउंट में दिया एक माह का वेतन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ सरकार की मुहिम को मजबूती देने के लिए अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में जमा कराने की सहमति दी है। यह राशि राज्य सरकार द्वारा 18-45 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों के निःशुल्क वैक्सीनेशन अभियान में मदद करने के लिए उन्होंने स्वेच्छा से दी है।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के फैसलों के दूरगामी परिणाम प्राप्त होंगे। राज्य में जन अनुशासन पखवाड़ा और लाॅक डाउन आदि के माध्यम से वायरस का फैलाव रोकने के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस विषम परिस्थिति में राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। अति आवश्यक होने पर ही पूरी सावधानी के साथ ही निकलें। सतर्कता और समझदारी से ही कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular