








बीकानेर Abhayindia.com ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कलाबाजारी की आशंका में एसपी प्रीति चंद्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम ने पवनपुरी क्षेत्र से रविवार को ऑक्सीजन सिलेण्डरों का जखीरा पकड़ा है। इसमें करीब 37 छोटे-बड़े सिलेण्डर है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ सदर पवन भदोरिया के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देशन में पुलिस की एक विशेष टीम को पवनपुरी में शनि मंदिर के पीछे एक मकान में ऑक्सीजन सिलेण्डर की रिफिलिंग होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने मकान में छापा मारा तो वहां से 37 सिलेण्डर बरामद हुए।
इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने राउण्डअप किया है, इनसे कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला। पुलिस के अनुसार कुछ एक सिलेण्डरों पर बीएल मेमोरियल लिखा है, कुछ पर नहीं है। ऐसे में फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यहां सिलेण्डर कहां से आए थे। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस उक्त मामला दर्ज कर जांच करेगी। पुलिस की विशेष टीम में ड्रग निरीक्षक व अन्य अधिकारी भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि ड्रग निरीक्षक की टीम बीते दिनों से उक्त क्षेत्र में निगरानी कर रही थी।





