








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना मरीजों का जीवन बचाने के उद्देश्य ये बीकानेर ब्लड सेवा समिति लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित कर रही है।
समिति के आह्वान पर समाजसेवी एवं शिक्षक नेता आनंद पारीक ने पीबीएम अस्पताल में प्लाज्मा दान कर अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। आनंद पारीक कई संस्थाओं से जुड़े है, समाजसेवी के साथ शिक्षक ओर कर्मचारी जगत में अपनी पहचान रखते है।
शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष, प्रगतिशील पारीक संस्था के महामंत्री, गुफा मंदिर सेवा समिति के सरंक्षक सदस्य,राजस्थान ब्राह्ममण मंच के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष है। बीत साल कोरोना काल में भी पारीक ने सेवा का सराहनीय कार्य किया था।
पारीक ने शिक्षकों,कर्मचारियों और बीकानेर की जनता से आह्वान किया कि वो जरूरत मंद कोरोना रोगियों के लिए बीकानेर ब्लड सेवा समिति के माध्यम से रक्त ओर प्लाज्मा दान कर लोगो की जान बचाकर पुण्य का कार्य करे। बीकानेर ब्लड सेवा समिति राम पारीक, रवि पारीक, विक्रम सहित उनकी टीम की सराहना की। प्लाज्मा दान करने पर राजकीय ब्लड बैंक बीकानेर के विभागाध्यक्ष ने आनंद पारीक को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।





