Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर : समन्वय की कमी से मरीजों को परेशानी नहीं हो :...

बीकानेर : समन्वय की कमी से मरीजों को परेशानी नहीं हो : डॉ. कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने रविवार सुबह सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मुकेश आर्य के साथ आपात बैठक की एवं स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय की कमी के कारण किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो।

डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोविड मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं रखी जा रही है।ऑक्सीजन व्यवस्था पर पूर्ण नजर रखी जा रही है एवं उपलब्धता के आधार पर जिले को आवश्यक ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके बावजूद आपसी समन्वय की कमी नहीं रहे।

उन्होंने पीबीएम सहित जिले के समस्त अस्पतालों में मरीजों की स्थिति, संसाधनों और आवश्यकता की समीक्षा की एवं कहा कि बीकानेर में सुविधाएं बढाने के मद्देनजर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से सतत सम्पर्क रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सभी वरिष्ठ चिकित्सक पूरी क्षमता के साथ आगे आएं, जिससे सामूहिक प्रयासों के कोरोना को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जीवन रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं।

बीकानेरAbhayindia.com कोरोना की तेज रफ्तार के बीच संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। सीएमएचओ सुकुमार कश्यप के अनुसार रविवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में ५४९ नए मरीज सामने आए हैं।
बीकानेर : समन्वय की कमी से मरीजों को परेशानी नहीं हो: कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular