







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना महामारी के बीच अब युवा भी टीका लगवाने से पूर्व रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे है।
गुरुवार को पीबीएम अस्पताल में युवाओं ने रक्तदान करने की होड़ सी रही। साफा विशेषज्ञ पवन व्यास एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल पुरोहित ने भी रक्तदान कर अन्य लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पवन व्यास ने कहा कि रक्तदान के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है । उन्हें किसी तरह का डर नहीं होना चाहिए।
रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नहीं आती और न ही लोगों को घबराना चाहिए।युवा वर्ग को रक्तदाताओं से सीख लेकर आगे आना चाहिए। प्रफ्फुल पुरोहित ने कहा की रक्तदान ही है,जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढेरों रंग भी भरता है ।



