Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर: ऑक्सीजन को लेकर राज्य सरकार की घोषणा का स्वागत, जिला उद्योग...

बीकानेर: ऑक्सीजन को लेकर राज्य सरकार की घोषणा का स्वागत, जिला उद्योग संघ ने रखा था सुझाव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.comराज्य सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्यमों के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा का जिला उद्योग संघ ने स्वागत किया है।

अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भिजवाकर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रेरित कर प्लांट लगाने पर सब्सिडी जारी करने के लिए सुझाव दिया था, ताकि ऑक्सीजन की कमी के कारण राज्य पर आई विपदा को दूर किया जा सकेगा। जिसको सरकार ने माना है, इसके लिए निर्णय का स्वागत है।

इसके बाद सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन निर्माताओं को दिए विशेष पैकेज के तहत पात्रता प्राप्त करने के लिए उद्यमों द्वारा कम से कम एक करोड रुपए का निवेश एवं 30 सितंबर तक उत्पादन शुरू करना आवश्यक होगा। साथ ही राजस्थान एमएसएमई एक्ट 2019 में अंकित प्रावधानों के अनुसार ही प्रारंभिक तीन वर्षों के लिए औद्योगिक गतिविधियों के लिए राज्य सरकार से संबंधित विभागों की नियामक स्वीकृतियों एवं निरीक्षण से छूट प्रदान की जाएगी ।

इसके साथ ही केंद्र सरकार से संबंधित विभागों से नियामक स्वीकृतियां दिलवाने एवं बिजली तथा पानी कनेक्शन संबंधी व्यवस्थाएं शीघ्र उपलब्ध करवाने में राज्य सरकार की ओर से विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा और उद्यमों की ओर से प्लांट एवं मशीनरी अथवा उपकरणों पर किए गए खर्च के 25 प्रतिशत तक की राशि अधिकतम 50 लाख रुपए पूंजीगत अनुदान के रूप में दो समान किस्तों में प्रदान की जाएगी ।

अनुदान की प्रथम किस्त की राशि उद्यम द्वारा प्लांट एवं मशीनरी अथवा उपकरणों को क्रय किए जाने के लिए जारी किए गए क्रय आदेश प्रस्तुत करने पर एवं द्वितीय किस्त की राशि उत्पादन प्रारंभ करने पर निवेश के साक्ष्य प्रस्तुत करने पर वितरित किए जाने का प्रावधान किया गया है । इस विशेष पैकेज का क्रियान्वयन उद्योग विभाग की ओर संपादित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular