








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पी.बी.एम. हॉस्पिटल में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीजों और उनके परिजनों को होने वाली परेशानियों से संबंधित मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस नेताओं का एक शिष्टमंडल अधीक्षक डॉ. गुंजन सोनी से मिला।
शिष्टमंडल में शामिल राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला ने उन्हें ज्ञापन देकर अवगत कराया कि सिर्फ कुछ लोगों की लापरवाही से गड़बड़ हो रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य मे किसी भी मरीज को परेशानी ना हो।
कोविड सेंटर में कार्डियक या अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए कॉल करने पर भी कोई डॉक्टर आकर नहीं देख रहे हैं और समय पर इलाज नहीं होने से कई मरीजों ने दम तोड़ दिया है। कोविड सेंटर मे एडमिट होने के 2 घंटों तक मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। 2 से 3 घंटे बाद उनका इलाज शुरू होता है। ऐसे में मरीज़ की हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। अधीक्षक डॉ.सोनी जी ने भरोसा दिलाया है कि व्यवस्थाओं को सही किया जाएगा। अधीक्षक ने बताया है कि प्रशिक्षु IAS अधिकारी सिद्धार्थ को इन व्यवस्थाओं की देखरेख का जिम्मा दिया जा रहा है ताकि कमियों को दूर करके व्यवस्थाओं को बेहतरीन बनाया जा सके।
शिष्ट मंडल में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू, NSUI के सुंदर बेरठ और राजीव युथ क्लब के सचिव सुरेश व्यास भी शामिल थे।
कोरोना: सीएम बोले’संक्रमण रोकने के लिए और सख्त हो जन अनुशासन की गाइडलाइन….





