








जयपुरAbhayindia.comराजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन की ओर से कोविड-19 की दूसरी लहर से यात्रियों व रोडवेज कर्मियों के बचाव के लिए फील्ड में कार्य कर रहे रोडवेज कर्मियों को मास्क व हैण्ड सेनेटाइजर निशुल्क मुहैया कराए जाएंगे।
अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर से यात्री व रोडवेज कर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए फील्ड में कार्य कर रहे 13000 रोडवेज कर्मियों को मास्क व हैण्ड सेनेटाईजर नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है।
इसके अलावा बस स्टैण्डों पर कोविड-19 से बचाव के लिए विशेष टीमों का गठन कर लगातार हाईपोक्लाराईड से बसों व बस स्टेण्ड को लगातार सेनेटाईज करवाया जा रहा है। टीमों की ओर से नो मास्क-नो एंट्री की पूर्ण पालना व थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है।
रोडवेज के सीएमडी के अनुसार कोरोना संक्रमण मुक्त बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी आगारों व बस स्टेण्डों के लिए हाईपो क्लोराईड सल्यूशन 1050 थर्मल स्केनर यात्रियों की जांच के लिए एवं रोडवेज के फील्ड स्टाफ एवं थर्मल स्केनिंग करने वाले स्टाफ को 4000 फेस शील्ड उपलब्ध करवाया हुआ है। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में हैण्ड सेनेटाइजर खरीद कर 100-100 एमएल की बोटल्स में आसानी से ले जाने के लिए स्टाफ को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
राजस्थान रोडवेज के प्रबन्धन की ओर से हाईपो (बस व बस स्टेण्ड सेनेटाइज के लिए) उपलब्ध कराने के साथ ही थर्मल स्केनर का इस्तेमाल कर यात्रियों को संक्रमण मुक्त यात्रा करवाई जा रही है।





