बीकानेर abhayindia.com शास्त्री नगर स्थित वीर हनुमान वाटिका में मंगलवार को हनुमान जयंती पर करोना की सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए भव्य अभिषेक, पूजा, श्रृृंगार, सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पाठ व आरती को ऑनलाइन प्रसारित कर रामभक्त हनुमानजी के दर्शन करवाएं गए।
पूर्व पार्षद छाया गुप्ता ने बताया कि करोना की महामारी को देखते हुए पंडितजी ने हनुमान स्तवन मंत्रों से तेल-सिन्दूर से अभिषेक कर आरती करवाई। आरती और सुन्दरकांड को ऑनलाइन प्रसारित किया गया वहीं यू-टयूब के माध्यम से श्रद्धालुओं को भेजा गया। करोना महामारी के कारण इस बार मंदिर में सजावट व भक्ति संगीत संध्या आदि के कार्यक्रम नहीं हुए। पूजा व आरती तथा सुन्दरकांड पाठ में जगदीश चौधरी, मालचंद शर्मा, संतोष गोयल, सचिन गुप्ता, भोम सिंह भाटी आदि ने सोशल डिस्टिंग व मास्क आदि के साथ पूर्ण भागीदारी निभाई तथा संकटमोचक हनुमानजी महाराज से करोना महामारी से सबको बचाने की प्रार्थना की।