








बीकानेरabhayindia.com भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं के तहत चैत्र शुक्ला पूर्णिमा से वैशाख शुक्ला पूर्णिमा तक पीपल पूजन का विशेष महत्व है।
दिवंगत पं. दाऊलाल छंगाणी ने संसोलाव आगोर भूमि के पीपल पार्क में 121 पीपल वृक्ष लगाए थे। आज पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) के सान्निध्य में महापौर सुशील कंवर ने पीपल पार्क में पीपल के वृक्ष का पूजन कर, एक माह तक चलने वाले पीपल पूजन महोत्सव का शुभारंभ किया। साथ ही स्वस्थ बीकाणा की कामना की।
पार्षद विजय सिंह ने संसोलाव आगोर भूमि में चल रहे पर्यावरणीय विकास कार्यों का महापौर को अवलोकन करवाया। इस अवसर पर संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के पदाधिकारी मदनमोहन छंगाणी,हुकमचंद ओझा,श्याम सुंदर,सोहन सुथार एवं शिवशंकर छंगाणी ने आगोर संरक्षण के लिए नगर निगम की ओर से विशेष प्रयास करने की मांग उठाई।





