Sunday, May 19, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान : मुख्‍यमंत्री को इसलिए लेना पड़ा जन अनुशासन पखवाड़े का फैसला...

राजस्‍थान : मुख्‍यमंत्री को इसलिए लेना पड़ा जन अनुशासन पखवाड़े का फैसला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर। राजस्‍थान कोरोना के कहर के चलते समीक्षा बैठकों में सरकार के कोर ग्रुप और विशेषज्ञों की ओर से बार-बार लॉकडाउन लगाने का सुझाव मुख्यमंत्री को दिया गया, लेकिन बताया जा रहा है कि मंत्री और विधायक इसके पक्ष में नहीं थे। लिहाजा लॉकडाउन की बजाय जन अनुशासन पखवाड़े का फैसला लिया गया।। हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं भी नहीं चाहते थे प्रदेश में जनता को लॉकडाउन जैसी कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़े।

जानकारी के मुताबिक, अधिकांश विधायकों ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष लॉक डाउन की बजाए कोई दूसरा रास्ता अपनाने की मांग की थी जिससे कि जनता के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा ना हो। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी बैठक में खुलकर लॉकडाउन विरोध किया था।

आपको बता दें कि सरकार के मंत्रियों विधायकों की ओर से लॉकडाउन नहीं लगाने की मांग के पीछे एक वजह ये भी है कि बीते साल प्रदेश में लागू किए गए लॉकडाउन के चलते मंत्री और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था ऐसे में मंत्रियों विधायक नहीं चाहते थे कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाकर लोगों की नाराजगी मोल लेनी पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular