




बीकानेर abhayindia.com खारा स्थित उद्योग संघ भवन में आज टीकाकरण शिविर लगाया गया।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया की प्रेरणा से पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह बीदावत की स्मृति में आयोजित शिविर में 110 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। सुबह 10 बजे शुरू हुए शिविर में 45 वर्ष से अधिक आयु के 110 व्यक्तियों को पहली डोज लगाई गई।
इस अवसर पर खारा स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने अपनी सेवाएं दी। इसमें डॉ.हिमांशु ग्रोवर, एएनएम सीमा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बसन्ती, कैलाशी, राजू व सन्तोष एवं बीएलओ मांगीलाल कुमावत व पप्पूराम मेघवाल उपस्थित थे।
उद्योग संघ की ओर से अध्यक्ष परविंदर सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष प्रकाश सोनावत, सचिव प्रदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज जैन, प्रकाश नवहाल, महेंद्र सिंह, मामराज के साथ साथ राजेश गोयल, नीरज बहल, सुरेश बोथरा, विजय मीणा, सीता राम, शंकर जांगिड़, अनिल गहलोत आदि ने भागीदारी निभाई।





