Monday, March 17, 2025
Hometrendingबीकानेर: कलक्टर ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं मुस्तैद रखने...

बीकानेर: कलक्टर ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं मुस्तैद रखने के दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ पीबीएम अस्पताल की एमसीएच विंग सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं सभी व्यवस्थाएं मुस्तैद रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान मेहता ने कहा कि एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जाए। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एमसीएच विंग के आई.सी.यू वार्ड एवं डे-केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा यहां की सभी व्यवस्थाएं देखीं।

ऑक्सीजन एवं दवाइयों की व्यवस्था की समीक्षा की एवं बताया कि यहां 510 में 380 बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही कहा कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों, पेयजल उपलब्धता, कूलर, पंखे, मास्क तथा सेनेटाइजर सहित प्रत्येक छोटी-छोटी व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखी जाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

केन्द्रों का किया अवलोकन…

जिला कलक्टर ने गंगाशहर स्थित सैटेलाईट अस्पताल एवं मुरलीधर व्यास कॉलोनी के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एवं वैक्सीनेशन की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में नियुक्त सर्वे टीमों के साथ समन्वय रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी वैक्सीनेशन कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करे।

उन्होंने इन अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता सहित कोविड निगरानी कक्षों का अवलोकन किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त ए.एच.गौरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, पी.बी.एम. अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप, डॉ. नवल गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular