










बीकानेर abhayindia.com नापासर औद्योगिक क्षेत्र में सीवरेज जाम रहने से हालात बदतर हो गए है। हर समय सीवर जाम रहने से दूषित पानी औद्योगिक इकाइयों के आगे फैल जाता है।
सीवरेज चैम्बर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। दूषित पानी फैक्ट्रियों के आगे जमा रहने से आवागमन बाधित रहता है। समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नापासर उद्योग संघ अध्यक्ष किशनलाल मोहता, नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावणिया, अशोक मूंधड़ा, रामदेव सारस्वत ने जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश से मुलाकात की।
व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से सीवरेज की विकराल हो चुकी समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। प्रतिनिधि मंडन ने ज्ञापन के जरिए अवगत कराया कि जिन इकाइयों के आगे पानी एकत्रित हो रह है, वो ज्यादातर फूड से संबंधित है । इस समस्या से उत्पादन पर भी बुरा असर पडऩे लगा है। हर समय गंदगी रहने से बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है।





