Friday, March 14, 2025
Hometrendingबीकानेर: गणगौर महोत्सव की धूम, महिलाओं ने गाए गीत...

बीकानेर: गणगौर महोत्सव की धूम, महिलाओं ने गाए गीत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में श्री लक्ष्मीनाथ महिला मण्डल की ओर से गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से जुड़ी बिन्दू सोनी एवं अनिता परिहार ने बताया कि मनोवांछित वर पाने व सदा सुहागन रहने के उद्देश्य से महिलाएं यह गणगौर का पर्व मनाती है।

आज श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में महिलाओं ने सामुहिक रूप से घर से गणगौर, ईसर और भाईया की प्रतिमाओं को लाकर श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में उनकी पूजा की। सामूहिक रूप से भोग लगाया। महिलाओं ने गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। गणगौर माता का भव्य दरबार सजाकर पूजा अर्चना की। शीतलाष्टमी के दिन से ही गणगौर माता को पानी पिलाने एवं ‘बासा’ देने की परम्परा का निर्वाह किया जाता है।

कार्यक्रम में बिन्दू सोनी, अनिता परिहार, सरस्वती माली, चंद्रावती कंसारा, संतोष अग्रवाल, नेम कंवरी सोनी, संतोष सोनी, बिन्दू अग्रवाल, अन्नपूर्णा निशा पंवार, मन्ना सोलंकी, कमला पंवार सहित महिलाओं ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular