Monday, April 21, 2025
Hometrendingमंत्री डाॅ. कल्ला ने की आमजन से मुलाकात, होली व शब ए...

मंत्री डाॅ. कल्ला ने की आमजन से मुलाकात, होली व शब ए बरात की दी मुबारकबाद, अभाव अभियोग भी सुने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने पवनपुरी स्थित आवास और डागा चौक स्थित विधायक सेवा केन्द्र में मंगलवार को आमजन से मिल कर होली एवं शब-ए-बरात की शुभकामनाएं दी।

डाॅ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर का साम्प्रदायिक सौहार्द तथा आपसी प्रेम पूरी दुनिया में विशिष्ट स्थान रखता है। यहां के लोग एक साथ बैठकर तीज त्यौहार मनाते हैं। युवाओं तक इन परम्पराओं को पहुंचाने के प्रयास हों जिससे  हमारी संस्कृति को जीवित रखा जा सके।

इस दौरान कल्ला ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की तथा होली तथा शब-ए-बरात की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर डाॅ. कल्ला ने लोगों के अभाव अभियोग भी सुने एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन, विद्युत, पेयजल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular