बीकानेर abhayindia.com राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के मध्य सेवानिवृत होने वाले राज्य कर्मचारियों से राज्य बीमा राशि के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र ऑनलाइन भिजवाने को कहा गया है।
संबंधित बीमेदारों को बीमा दावा का भुगतान समय पर करने के लिए दावा प्रपत्र अपने डी.डी.ओ. के माध्यम से अतिशीघ्र ऑनलाइन कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग को भिजवाना होगा। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार जोशी ने यह जानकारी दी।